AIDS होने पर पहला संकेत क्या मिलता है? दिखने लगते है ये लक्षण, ऐसे रहें सावधान
Kajol Gupta
Oct 10, 2024
बिहार में एड्स
बिहार में एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम) बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसकी चपेट में अब तक तीन हजार से ज्यादा लोग आ चुके है. बल्कि संख्या बढ़ती जा रही है.
पहला संकेत
ऐसे में शायद आपके मन में भी ये सवाल तो आता होगा कि एड्स होने पर सबसे पहला संकेत आखिर क्या मिलता है. जिससे पता चल जाए कहीं हम खुद तो संक्रमित नहीं है.
एड्स
दरअसल, एड्स तब होता है जब एचआईवी संक्रमण बहुत उन्नत चरण में पहुंच जाता है और शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अत्यधिक कमजोर हो जाती है.
ओपरच्यूनिस्टिक संक्रमण
एड्स का पहला संकेत अक्सर इम्यून सिस्टम के गंभीर रूप से कमजोर होने के कारण होने वाली बीमारियों और संक्रमणों के रूप में प्रकट होता है. जिन्हें ओपरच्यूनिस्टिक संक्रमण कहा जाता है.
वजन में गिरावट
यदि आपको एड्स हुआ है तो आपको लगातार बुखार या रात को अत्यधिक पसीना आ सकता है. इसके साथ-साथ वजन में भी तेजी से गिरावट आ सकती है.
गंभीर थकान
गंभीर थकान जो आराम करने से ठीक नहीं होती या फिर लगातार खांसी या सांस लेने में दिक्कत होना भी एड्स के संकेत होते है.
एड्स के संकेत
मुंह या जीभ में सफेद धब्बे, त्वचा पर चकत्ते, घाव या फफोले या फिर लिम्फ नोड्स (गांठों) में सूजन जो लंबे समय तक बनी रहती है ये भी एड्स के संकेत है.
प्रमुख संकेत
एड्स का सबसे प्रमुख संकेत यह होता है कि शरीर आसानी से आम संक्रमणों और बीमारियों से नहीं लड़ पाता. इसके कारण निमोनिया, टीबी, त्वचा के कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा बहुत बढ़ जाता है.
जांच कराएं
अगर आपको इसमें से कोई भी संकेत मिलते है तो देर करें बिना आप डॉक्टर के पास जाएं और अपनी जांच कराएं.
(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. Zee Bihar Jharkhand किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.)