Aparajita Plant: मंगलवार के दिन अपराजिता के फूल हनुमान जी के चरणों में करें अर्पित, दूर होंगे सारे संकट

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 14, 2023

Aparajita

शनिवार के दिन ये फूल शनिदेव को अर्पित कीजिए.

Aparajita

इससे आपकी कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होगी और आपके पास पैसे की कमी नहीं रहेगी.

Aparajita

देवी-देवताओं श्रंगार से लेकर तमाम काम में फूलों का इस्तेमाल किया जाता है.

Aparajita

सोमवार के दिन अपराजिता के फूल को बहते पानी में प्रवाहित कर दें.

Aparajita

अगर आप व्यापार शुरू करने जा रहे हैं, तो ज्योतिषी की सलाह से शुरुआत कर सकते हैं.

Aparajita

व्यापार में घाटा हो रहा है, तो आप अपराजिता के पौधे की जड़ को नीले रंग के कपड़े में बांधकर दुकान के बाहर टांग दीजिए.

Aparajita

कुछ ही समय में बरकत होने लगेगी और तिजोरी फिर से भर जाएगी.

Aparajita

पूजा के बाद इस पुष्प को लेकर अपनी तिजोरी पर रख दीजिए.

Aparajita

मंगलवार के दिन अपराजिता के फूल को हनुमान जी के चरणों मे अर्पित करें.

नोट: ये सारी जानकारियां ज्योतिष और धर्म के पर आधारित है. इसे आप अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं. Zee News का इससे कोई लेना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story