Aparajita Plant Vastu Tips: अपराजिता के पौधे से प्रसन्न होते हैं शनि देव, भूलकर भी ना करें ये गलती

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 24, 2023

साढ़ेसाती का असर हो जाता है कम

ऐसा करने से शनि देव की कृपा से साढ़ेसाती, उन जातकों पर से साढ़ेसाती का असर कम हो जाता है.

शनि की साढ़ेसाती

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों पर शनि की साढ़ेसाती होती है, उनको शनि देव को अपराजिता का नीला फूल अर्पित करना चाहिए.

भूलकर ऐसा नहीं करना चाहिए

आपको गलती से भी किसी और दिन शनि देव को अपराजिता का नीला फूल नहीं अर्पित करना चाहिए, इससे शनि देव नाराज हो जाते हैं.

शनि देव की कृपा

शनिवार के दिन शनि देव को अपराजिता के नीले फूल को चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव की कृपा आप पर बनी रहेगी.

घर में पैसा-खुशहाली बढ़ती है

वस्तु शास्त्र में कहा गया है कि जिस घर में अपराजिता का पौधा रहता है और जैसे-जैसे अपराजिता की बेल बढ़ती है वैसे-वैसे घर में पैसा-खुशहाली बढ़ती रहती है.

घर में अपराजिता का पौधा

माना जाता है कि जिस घर में अपराजिता का पौधा होता है. उस घर पर शनि की कृपा बरसती है. वहां पर कभी पैसे का अभाव नहीं होता है.

अपराजिता के पौधे से प्रसन्न होते हैं शनि देव

वास्तु शास्त्र में मान्यता है कि अपराजिता के पौधे को घर में लगाने से शनि देव खुश होते हैं. इसलिए अपराजिता का पौधा घर में लगना चाहिए.

न्याय के अधिकारी हैं शनि देव

ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता माना गया है. माना जाता है कि शनि देव सभी को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं.

नोट: यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story