Asia Cup 2023: मेजबान पाकिस्तान की पहले ही दिन इंटरनेशनल बेइज्जती! जो कभी नहीं हुआ वो हो गया

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 30, 2023

मेजबान देश

चाहे एशिया कप हो या फिर कोई बड़ा टूर्नामेंट, मेजबान देश का नाम सभी टीमों की जर्सी पर अंकित होता है.

जर्सी पर नाम अंकित करना

यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है लेकिन इस बार एशिया कप के होस्ट का नाम किसी भी टीम की जर्सी पर अंकित नहीं है

पाकिस्तान

ऐसा नहीं है कि कुछ मैच श्रीलंका में आयोजित होने से जर्सी पर होस्ट नेशन के तौर पर पाकिस्तान का नाम दर्ज नहीं है

भारत

2021 में भारत टी20 वल्र्ड कप का मेजबान था लेकिन मैच ओमान और यूएई में कराए गए थे. फिर भी भारत का नाम सभी टीमों की जर्सी पर लिखा हुआ था

श्रीलंका

2022 में एशिया कप के मैच यूएई में खेले गए थे पर सभी टीमों की जर्सी पर होस्ट नेशन के तौर पर श्रीलंका का नाम दर्ज था

अंतिम एशिया कप

2023 से पहले 2008 में अंतिम बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में किया गया था

एशिया कप

पाकिस्तान 2000 और 2012 में दो बार एशिया कप का खिताब जीत चुका है

VIEW ALL

Read Next Story