Real vs Fake Tulsi Mala: कहीं आप भी तो नहीं पहन रहे नकली तुलसी माला, ऐसे करें पहचान

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 18, 2023

Tulsi

भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है. इसके बिना उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है.

Tulsi Mala

वहीं तुलसी माला धारण करने से जातक की कुंडली में बुध और शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.

Tulsi Mala ke Fayde

साथ ही इसे पहनने से बुखार, जुकाम, सिरदर्द, स्किन संबंधित रोगों से मुक्ति मिलती है.

Tulsi Mala Benefits

तुलसी माला धारण करने से होने वाले लाभों के चलते बहुत से लोग इसे खरीद भी रहें हैं.

Fake Tulsi Mala

हालांकि, आजकल बाजारों में काफी ज्यादा मात्रा में नकली तुलसी माला बेची जा रही है.

Real or Fake Tulsi Mala

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप आसानी से असली और नकली तुलसी माला के बीच फर्क पहचान सकते हैं.

Step 1

असली या नकली की पहचान करने के लिए सबसे पहले एक पात्र में पानी ले और उसमें तुलसी माला डाल दें.

Step 2

करीब 20 से 25 मिनट बाद अगर तुलसी माला पानी में रंग छोड़ने लगे, तो इसका मतलब वह नकली है.

Step 3

वहीं अगर तय समय के बाद भी तुलसी माला रंग न छोड़े, तो फिर वह असली है.

VIEW ALL

Read Next Story