Aza Ekadashi 2023: कब है अजा एकादशी? जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 08, 2023

Aza Ekadashi

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी कहा जाता है.

Aza Ekadashi ki Puja

मान्यता है कि इस तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति के आय, आयु, सुख और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है.

Aza Ekadashi vrat

साथ ही इस दिन व्रत रखने से जातकों को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है.

Ekadashi Tithi

पंचांग के अनुसार, इस बार एकादशी तिथि 09 सितंबर को रात 09:17 बजे से शुरू होकर अगले दिन यानी 10 सितंबर को रात 09:28 बजे पर समाप्त होगी.

Aza Ekadashi 2023

ऐसे में इस साल अजा एकादशी 10 सितंबर 2023, रविवार को मनाया जाएगा.

Shubh Muhurat

शुभ मुहूर्त की बात करें तो साधक 10 सितंबर को सुबह 07:37 बजे से सुबह 10:44 बजे तक भगवान विष्णु की पूजा-उपासना कर सकते हैं.

Shubh Sanyog

ज्योतिषियों की मानें तो इस अजा एकादशी के दिन वरीयान योग, रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग निर्माण हो रहा है.

Vishnu Puja

इन शुभ योगों में सृष्टि के पालनहार श्री हरि और मां लक्ष्मी की आराधना करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है.

Paran ka Samay

अजा एकादशी व्रत का पारण 11 सितंबर 2023 सुबह 6:04 से 8:33 बजे तक कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story