Sawan 2024: सावन खत्म होने से पहले कर लें ये काम, महादेव की बरसेगी कृपा!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 16, 2024

Sanatan Dharma

भोलेनाथ का प्रिय माह सावन का सनातन धर्म में विशेष स्थान है. इस साल चार सावन सोमवार का व्रत बीत चुका है.

Rakshabandhan 2024

आखिरी सावन सोमवार का व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा. जिस दिन भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन भी है.

Sawan

अगर आपने अभी तक सावन के माह में इन कार्यों को नहीं किया है, तो सावन खत्म होने से पहले जरूर से कर लें.

Deeds

इससे आपके घर-परिवार पर महादेव की कृपा-दृष्टि बनी रहेगी. चलिए हम आपको सावन खत्म होने से पहले किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताते हैं.

Devotee

मान्यता है कि सावन के महीने में भोलेनाथ संग माता पार्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. श्रद्धालुओं पर महादेव का कृपा बना रहता है.

Mantra

श्रद्धालुओं को सावन के महीने में ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप जरूर से करना चाहिए. ये मंत्र पृथ्वी के सबसे शक्तिशाली मंत्रों में से एक है.

Panchakshara Mantra

ॐ नमः शिवाय मंत्र को पंचाक्षरी मंत्र के नाम से भी जाना जाता है.

Mythology

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना, सभी वेदों का एक साथ जाप करने के सामान होता है.

Puniya

सावन माह में ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करने से सभी वेदों के जाप करने के समान फल और पुण्य की प्राप्ति होती है.

Shiv Chalisa

सावन महीने में शिव चालीसा का पाठ करना काफी शुभ होता है. इससे आपके जीवन में आने वाली बाधाएं कम होती है. सावन खत्म होने से पहले शिव चालीसा का पाठ जरूर से कर लें.

Pregnant Women

कहा जाता है कि गर्भधारण महिलाओं को शिव चालीसा का पाठ जरूर से करना चाहिए. ये उनके और उनके शिशु के लिए काफी फायदेमंद होता है.

Sawan Fast

अगर आपने अभी तक सावन माह में एक भी सावन सोमवार का व्रत नहीं रखा है, तो अंतिम सावन व्रत रख लें. इससे भोलेनाथ की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story