बैंक लोन

आईटीआर आपकी आमदनी साबित करने का सबसे पुख्ता सबूत है, जिसका वजह से आपको बैंक से आसानी से लोन मिल जाता है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 12, 2023

क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए भी आईटीआर मददगार साबित हो सकता है. आईटीआर से ही बैंक ग्राहक के कर्ज लेने-चुकाने की क्षमता का आकलन करता है.

बड़े लेन-देन में जरूरी

समय पर आईटीआर फाइल करने से प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने, बैंक में बड़ी रकम जमा करने और म्यूचुअल फंड में बड़े निवेश पर इनकम टैक्स विभाग से नोटिस आने का खतरा नहीं होता.

TDS क्लेम के लिए

अगर आपकी कमाई पर टीडीएस काटा हो तो आप आयकर रिटर्न भर कर उसे रिफंड ले सकते हैं.

कॉन्ट्रैक्ट के लिए

किसी सरकारी विभाग से कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए पिछले पांच साल का इनकम टैक्स रिटर्न देना पड़ता है.

बीमा कवर के लिए

अगर आप एक करोड़ रुपये का बीमा कवर लेना चाहते हैं, तो आईटीआर आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.

वीजा पाने में सुविधा

अगर आपके पास आईटीआर है तो आपके लिए अन्य व्यक्ति की तुलना में वीजा पाने में आसानी होती है.

पेनल्टी से मुक्ति

समय पर आईटीआर फाइल करने से पेनल्टी से बचा जा सकता है.

निवास का प्रमाण

इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी आपके निवास का पक्का प्रमाण है. इससे आपको पासपोर्ट बनवाने में भी मदद मिलती है.

ब्याज से राहत

समय पर इनकम टैक्स रिटर्न भरने से आप जुर्माने या ब्याज से बच सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story