मां सीता की याद में बसा यूपी का ये शहर, 8800 ऋषियों ने की थी महा तपस्या

विरासत और संस्कृति

सीतापुर यूपी के उन जिलों में शामिल है, जिसने अपनी ऐतिहासिक विरासतों और संस्कृति को संजो कर रखा है.

राजा विक्रमादित्य

जिले के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक राजा विक्रमादित्य ने सीता की याद में इस शहर की स्थापना की थी.

प्रसिद्ध

ये जिला प्रसिद्ध मंदिरों और ऐतिहासिक इमारतों का दीदार करने के लिहाज से बहुत प्रसिद्ध है. यहां कई ऐसे पर्यटक स्थल है जो बेहद आकर्षक है.

नैमिषारण्य धाम

जिला मुख्यालय से 80 किमी जूर गोमती नदी पर स्तिथ है नैमिषारण्य, मार्कण्डेय पुराण के मुताबिक यहां 8800 ऋषि-मुनियों ने यहां तपस्या की थी.

किला राजा महमूदाबाद

महमूदाबाद सीतापुर मुख्यालंय से करीब 63 किलोमीटर दूर स्थित है. ये 20 एकड़ में फैला हुआ है. कोठी अवध वास्तुकला के बेजोड़ नमूना है. महमूदाबाद एस्टेट की स्थापना 12677 में खलीफा के वंशज राजा महमूद खान ने की थी.

ललिता देवी मंदिर

नैमिषारण्य धाम के पास ही ललिता देवी मंदिर स्थित है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान ब्रह्मा के आदेश पर ललिता देवी ने असुरों वध किया था.

बाबा श्यामनाथ मंदिर

बाबा श्यामनाथ मंदिर सीतापुर एक प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. कहा जाता है. 1800 में जंगल की कटाई के समय यहां शिवलिंग मिला था.

VIEW ALL

Read Next Story