Bhai Dooj 2023: भाई दूज पर जीभ में क्‍यों कांटा चुभाती हैं बहनें?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 02, 2023

परंपरा

इस वजह से यम और यमनी का मकसद पूरा नहीं हो पाया. तब से ये परंपरा चलती आ रही है.

गालियां

उसने अपने भाई को बिना किसी वजह से खूब गालियां दीं और श्राप दिया.

प्रयास

इसी बीच बहन को ये पता चला तो उसने अपने भाई को बचाने का पूरा प्रयास किया.

यम और यमनी

यम और यमनी उसके भाई की आत्मा को ले जाने का प्रयास करने लगे.

पौराणिक कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, बहन अपने भाई से बेहद प्रेम करती थी.

यमराज का भय

मान्यता है कि भाई दूज के दिन भाइयों को गालियां और श्राप देने उन्हें यमराज का भय नहीं रहता है.

प्रतिमूर्ति

इस दौरान बहनें यम लोक के प्राणियों की प्रतिमूर्ति बनाकर उसकी कुटाई भी करती हैं.

श्राप

भाई दूज पर बहनें पहले अपने भाइयों को मरने का श्राप देती हैं, फिर उसके बाद अपनी जीभ पर कांटा चुभाती हैं.

अनोखी परंपरा

बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में भाई दूज पर्व पर अनोखी परंपरा देखी जा सकती है.

नोट: ये सारी जानकारियां पौराणिक कथाओं पर आधारित है. Zee News का इससे कोई लेना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story