बिहार के बाबा सिद्दीकी कैसे बने थे मुंबई के रियल एस्टेट किंग

K Raj Mishra
Oct 16, 2024

एनसीपी (अजीत पवार) के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

बताया जा रहा कि जब वो अपने बेटे की ऑफिस जा रहे थे जब तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी.

उनके पेट में तीन गोलियां लगी थीं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई थी.

बता दें कि कांग्रेस की टिकट पर 3 बार विधायक रह चुके थे. वह 56 साल की उम्र में 2014 में अपना पहला चुनाव लड़े थे.

बाबा सिद्दीकी अपनी सितारों से सजी हाई-क्लास पार्टियों और आलीशान जीवनशैली के लिए जाने जाते थे.

रियल एस्टेट मार्केट के फलने-फूलने के साथ ही सिद्दीकी की राजनीतिक और व्यावसायिक सफलता भी बढ़ती गई.

1990 के मध्य में, बाबा सिद्दीकी बांद्रा वेस्ट से कांग्रेस के युवा कॉर्पोरेटर के रूप में तेजी से उभरे.

बाबा सिद्दीकी का रियल एस्टेट साम्राज्य लगभग 15,000 करोड़ रुपये का आंका गया है.