Patna Junction History: कैसे हुआ था पटना जंक्शन का निर्माण, जाने दिलचस्प इतिहास?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 18, 2024

Establishment

पटना रेलवे स्टेशन की स्थापना आज से 161 साल पहले हुई थी. यह रेलवे स्टेशन बिहार का सबसे पुराना और पहला रेलवे स्टेशन है.

Foundation

1855 में पटना स्टेशन निर्माण की नींव रखी गई थी.

Completed

1862 में पटना स्टेशन पूरी तरह बनकर तैयार हुआ था.

Bankipur Railway Station

पहले पटना स्टेशन का नाम बांकीपुर रेलवे स्टेशन रखा गया था.

Varanasi to Kolkata

बांकीपुर रेलवे स्टेशन से दो रेलवे लाइन का निर्माण कराया गया था. दीघा घाट और पटना घाट जो वाराणसी से कोलकाता तक जाता था.

Main Motive

पटना में रेलवे स्टेशन खोलने का मुख्य उद्देश्य सामान ढ़ोना था. जो कि पहले जानवरें के द्वारा पटरी से रेलवे की बोगी को खिंचवा कर कराया जाता था.

Trade and Transport

पटना में रेलवे स्टेशन का निर्माण अंग्रेजों द्वारा करवाया गया था. उस समय पटना व्यापार के लिए काफी अहम जगह था. जहां से कच्चे व उत्पादित माल की ढुलाई होती थी.

VIEW ALL

Read Next Story