Bihar Police: बिहार में अब नहीं बचेंगे अपराधी, पुलिस ने लिए अपराधियों से निपटने के लिए 5 प्रण
Kajol Gupta
Feb 29, 2024
Bihar police
बिहार पुलिस ने अब अपराधियों को पकड़ने के लिए नया फॉमूर्ला निकाल लिया है. इस फॉर्मूले का नाम 100-75-30-20-00 हैं.
Bihar Police Resolution
बिहार पुलिस के इस नए फॉर्मूले के अंतर्गत केस एफआईआर कराने से लेकर 30 दिन के अंदर जांच पूरी कर फरियादी को जांच रिपोर्ट की कॉपी देनी होगी.
Bihar Police
इन पांच प्रण में 100 और 75 नंबर प्रतिशत होगा. 30 और 20 नंबर मिनट है और जीरो टॉलरेंस हैं.
Bihar Police
इसको लेकर बिहार पुलिस ने सभी जिलों के थाने में 5 प्रण दिलाई गई है. ये है पांच प्रण-
पहला प्रण
100 प्रतिशत: इस प्रण के अंतर्गत FIR दर्ज करने के बाद फरियादी को प्राप्ति रसीद देनी होगी. इस प्रण का मतलब है कि पुलिस को 100 प्रतिशत FIR दर्ज करनी है और फिर रसीद देनी होगी और सक्रिय अपराधियों की 24 घंटे निगरानी करनी होगी.
दूसरा प्रण
75 फीसदीः इस प्रण का मतलब है कि टॉप 10 अपराधियों में कम से कम 75 फीसदी अपराधियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. गंभीर बड़े अपराधियों का खुलासा और 75 दिनों के अंतर्गत ही जांच कर मामले का निपटारा करना होगा.
तीसरा प्रण
30 मिनटः इस प्रण का मतलब है कि थाने आने वाली किसी भी FIR की कार्रवाई 30 मिनट के अंतर्गत होनी चाहिए और 30 दिन में जांच पूरी करनी होगी.
चौथा प्रण
20 मिनटः जब भी 112 पर आई शिकायत पर 20 मिनट से कम समय में घटना स्थल पर पहुंचना होगा. इसी के साथ 20 दिन में न्यायालय से प्राप्त समन का तामील भी 20 दिन के अंदर करना होगा.
पांचवा प्रण
जीरो टॉलरेंसः रंगदारी, महिला अपराध, किसी पद का दुरुपयोग, पुलिस के खराब मेंटेनेंस आदि के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाना होगा.