Bihar School Timing: गर्मी के सितम ने बदला पटना स्कूल का टाइम, 30 अप्रैल तक जारी रहेगा आदेश

Bihar School Timing

राजधानी पटना के स्कूल के बच्चों को जिलाधिकारी ने बड़ी राहत दी है. राजधानी के लोगों को लू की मार झेलनी पड़ रही है.

पटना स्कूल

राजधानी पटना डीएम ने स्कूलों में 10 दिनों तक समय घटाने का आदेश दिया है.

स्कूलों में समय घटाने को लेकर चिट्ठी

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने स्कूलों में समय घटाने को लेकर चिट्ठी जारी कर दी है.

गर्मी से राहत

इस आदेश के बाद से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी काफी राहत मिली है.

डीएम ने आदेश में लिखा

डीएम ने आदेश में लिखा कि 'पटना जिला में वर्तमान में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.

डीएम ने आदेश में लिखा

उन्होंने आगे लिखा कि दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी, सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में 10वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिए शैक्षिणक गतिविधियों पर पूर्वाहन 11.30 बजे से संध्या-04.00 बजे तक प्रतिबंध लगाता हूं.

डीएम ने आदेश में लिखा

डीएम ने पत्र में आगे लिखा कि उपरोक्त आदेश दिनांक-20.04.2024 से लागू होगा एवं दिनांक-30.04.2024 तक प्रभावी रहेगा'

Bihar Weather

बता दें कि प्रदेश के 9 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. जिसके वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बिहार तापमान

वहीं मौसम विभाग ने अगले 15 दिनों में सामान्य तापमान से 30-35 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की संभावना जताई है.

VIEW ALL

Read Next Story