बिहार की राजधानी पटना समेत कई क्षेत्रों में रविवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई. साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिली.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 01, 2023

तेज आंधी के चलते बिहार के कई इलाको में पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभों को भी भारी नुकसान हुआ.

पटना में बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलजमाव के कारण भीषण जाम की स्थिति बन गयी है.

मौसम वैज्ञानिक उत्तम कुमार ने बताया कि अगले दो दिनों तक राज्य के विभिन्न भागां में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है

जिसके कारण मौसम विभाग ने 3 मई तक के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है

इस दौरान कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका जाताई जा रही है.

आपदा प्रबंधन मंत्री कहा है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की राज्य सरकार शीघ्र क्षतिपूर्ति करेगी.

भारी बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में पटना का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

VIEW ALL

Read Next Story