Bihar Weather, 31 October: बिहार में दो दिन बाद से गिरने लगेगा तापमान, बढ़ने वाली है ठंड, जानें कैसा रहेगा मौसम

Kajol Gupta
Oct 31, 2023

ठंड ने दी दस्तक

इस साल दिवाली छठ त्यौहार से पहले ही बिहार में ठंड दस्तक दे देगी.

एक से दो डिग्री तापमान में गिरावट

हालांकि इस वक्त भी प्रदेश के हर जिले में एक से दो डिग्री तापमान में गिरावट लोगों को देखने को मिल रही है.

3 नवंबर से बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, 03 नवंबर से न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आस पास पहुंचने की संभावना है.

सुबह शाम ठंड का एहसास

विभाग के अमुसार, पूरे राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा. लेकिन सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होगा.

धुंध छाये रहने की संभावना

मौसम विज्ञान के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में सुबह के समय धुंध छाये रहने की संभावना है.

बिहार मौसम

कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है.

हवा हुई जहरीली

मौसम विभाग के अनुसार, पटना में सोमवार को एक्यूआई 315 रहा. प्रदेश के अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब हुई है.

पांच दिनों तक मौसम रहेगा साफ

विभाग के अमुसार, अगले पांच दिनों तक आसमान साफ रहने का अनुमान है.

तापमान में गिरावट

बीते दिन पटना का न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री गिरावट के साथ 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

VIEW ALL

Read Next Story