राजधानी पटना समेत बिहार में रविवार से मानसून की सक्रियता में कमी आई है. इस वजह से 31 अगस्त तक बारिश के आसार नहीं हैं.
Aug 28, 2023
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तरी भागों के 19 जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है. वहीं, इन जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है.
पटना समेत दक्षिणी भागों का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा. दोपहर बाद बादल छाए रहने व सुबह में तीखी धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को प्रभावित करेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून ट्रफ गोरखपुर, दरभंगा, बलूरघाट से होते हुए पूर्व की ओर मणिपुर तक प्रभावी है. इनके प्रभाव से उत्तरी भागों में हल्की वर्षा की संभावना है.
बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिम चंपारण के गौनाहा में सर्वाधिक वर्षा 156.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई
रविवार को पटना व आसपास के इलाकों में दोपहर बाद बादल छाए रहे.
धूप के कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. राजधानी समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा.