Bihar Weather Update:पटना सहित इन 24 जिलों में बारिश की संभावना, IMD ने येलो अलर्ट किया जारी
Mar 30, 2024
बिहार में आज बारिश हो सकती है. राज्य के दक्षिण के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने आज 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां मेघगर्जन के साथ बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.
उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. हालांकि, शेष जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज 24 जिलों में बारिश हो सकती है.
आज बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, पटना, जहानाबाद, नालन्दा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया में बारिश हो सकती है.
इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया और किशनगंज में हल्की बारिश हो सकती है.
इन जिलों में मेघगर्जन और व्रजपात की संभावना नहीं है.
बिहार में आज अधिकतम तापमान 34°C से 38°C के बीच और न्यूनतम तापमान 20°C से 22°C के बीच रह सकता है.