बिहार में स्वेटर-कंबल निकाल लें! पूर्वी हवाओं ने बढ़ाई कंपकपी

K Raj Mishra
Oct 21, 2024

बिहार में तापमान तेजी से गिर रहा है. जिससे अब ठंड की आहट महसूस होने लगी है.

इस बीच मौसम विभाग ने 23 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात विकसित होने की संभावना जताई है.

इसके चलते बिहार में 23 से 26 अक्टूबर तक कुछ जिलों में गरज तड़क के साथ हल्की बारिश के आसार हैं.

इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी.

इसके प्रभाव से सूबे के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ने के आसार हैं.

सुबह-शाम की सर्दी तो महसूस होने लगी है. हालांकि, अभी गरम कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ रही है.

पूर्वी हवाओं के कारण ग्रामीण इलाकों में कोहरा भी देखने को मिलने लगा है. इससे हवा में नमी बढ़ गई है.

आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. वहीं चक्रवाती तूफान से हालात बिगड़ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story