सूतक काल

सूतक काल को दूषित काल माना जाता है. इसलिए इस दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 13, 2023

भोजन बनाना

सूतक काल में भोजन नहीं बनाया जाता और न ही खाया जाता है.

इनके लिए छूट

हालांकि, बीमार, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं के लिए इस तरह के नियम लागू नहीं हैं.

भोजन

जो भोजन पहले से बना रखा है, उसमें सूतक काल शुरू होने से पहले ही तुलसी का पत्ता तोड़कर डाल दें.

तुलसी का पत्ता

दूध और उससे बनी चीजों और पानी में भी तुलसी का पत्ता डालें.

तुलसी

तुलसी के पत्ते के कारण दूषित वातावरण का का असर खाने की चीजों पर नहीं होता.

बाहर निकलना मना

सूतक काल से लेकर ग्रहण पूरा होने तक गर्भवती महिलाएं घर से न निकलें और अपने पेट के हिस्से पर गेरू लगाएं.

नुकीली चीजों से दूरी

सूतक काल से ग्रहण काल समाप्त होने तक गर्भवती स्त्रियां चाकू, कैंची आदि जैसी नुकीली चीजों से दूर रहें.

ग्रहण देखना मना

ग्रहण को खुली आंखों से ग्रहण न देखें, यदि देखना ही है तो एक्स रे की मदद ले सकते हैं.

पूजा पाठ करना वर्जित

इसके अलावा घर के मंदिर में भी पूजा पाठ न करें, लेकिन आप मानसिक जाप कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story