बिहार की धरती पर सबसे पहले सूर्य पूजा किसने की थी?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 03, 2023

Mahabharata period

पौराणिक कथा के मुताबिक छठ पर्व का आरंभ महाभारत काल के समय से हुआ था.

Birth of karna

कर्ण का जन्म सूर्यनारायण के द्वारा दिए गए वरदान के कारण कुंती के गर्भ से हुआ था, इसलिए वे सूर्य पुत्र कहलाते हैं.

Suryanarayan

सूर्यनारायण की कृपा से कर्ण को कवच प्राप्त हुआ था जो हमेशा उनकी रक्षा करता था.

Chhath festival

कहा जाता है कि छठ पर्व की शुरुआत सबसे पहले कर्ण द्वारा की गई थी.

Surya Puja

आज के भागलपुर और तब के अंग प्रदेश में गंगा में खड़े होकर कर्ण सूर्य को अर्घ्य देते थे.

Karna

मान्यता है कि सूर्य देव के तेज और कृपा से ही कर्ण एक महान योद्धा बने.

Draupadi

इस संबंध में एक कथा और प्रचलित है कि जब पांडव अपना सारा राज-पाठ कौरवों से जुए में हार गए, तब द्रौपदी ने छठ व्रत किया था.

Chhath Puja

विधि-विधान से छठ का व्रत और पूजा करने से पांडवों को उनका पूरा राजपाठ वापस मिल गया था.

VIEW ALL

Read Next Story