Chhath Puja 2023: कितने तरह के फल चढ़ाए जाते हैं छठ पूजा में?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 13, 2023

कई तरह के प्रसाद

चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व में कई तरह के प्रसाद बनाए जाते हैं.

नहाय खाय

17 नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ पर्व शुरू होगा और 20 नवंबर को अर्घ के साथ खत्म होगा.

छठ पर्व

इस साल 17 नवंबर से 20 नवंबर तक छठ पर्व मनाया जाएगा.

सूर्य की उपासना

इस पर्व में सूर्य की उपासना की जाती है. यह पर्व दिवाली के 6वें दिन शुरू होता है.

महापर्व

महापर्व छठ कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि शुरू होता है.

गाजर और शकरकंद

अमरख, सरीफा, गाजर और शकरकंद भी अर्घ में शामिल किया जाता है.

अमरुद और अनानास

सुपारी, पान, खीरा, अमरुद और अनानास भी छठ पर्व पर चढ़ाया जाता है.

अनार और मूली

तिल, अंगूर, पत्ते वाला अदरक, कच्ची हल्दी, अनार और मूली भी अहम स्थान होता है.

ड्राई फ्रूट

संतरा, लौंग, इलायची, ड्राई फ्रूट और मूंगफली की भी अहमियत होती है.

नारियल और सेब

सिंघाड़ा, सुथनी, नारियल और सेब भी चढ़ाया जाता है.

पावन पर्व

केला, गागल नींबू, गन्ना भी छठ के पावन पर्व पर चढ़ाया जाता है.

सीजन के सारे फल

इस पर्व पर इस सीजन के सारे फल को अर्घ देते वक्त शामिल किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story