Christmas 2024: क्रिसमस के लिए सज गए बाजार, इन चीजों को खूब खरीद रहे लोग

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 23, 2024

सिमडेगा मार्केट

झारखंड के सिमडेगा जिले के मार्केट में अन्य जगहों के तरह ही क्रिसमस की धूम है. मार्केट में काफी चहल-पहल है.

क्रिसमस

ईसाई समाज के सबसे बड़े त्योहार क्रिसमस पर्व को हर साल दिसंबर के महीने में 25 तारीख को मनाया जाता है.

ईसा मसीह जन्मदिन

क्रिसमस पर्व को ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को तोहफा दे, घर को सजा, केक खाते-पीते त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं.

सजावटी आइटम्स

इस साल भी क्रिसमस पर्व के अवसर पर बाजार में सजावट की सामानों की काफी अच्छी आइटम्स आई हैं.

सिमडेगा मार्केट

झारखंड के लोग भी सिमडेगा के मार्केट में सजावट की सामानों की जबरदस्त खरीदारी कर रहे हैं.

रौनक

क्रिसमस के अवसर पर पूरा बाजार क्रिसमस ट्री और सांता क्लॉस से सजा हुआ है. बाजार में जबरदस्त रौनक है.

गिरजाघर

क्रिसमस पर्व के अवसर पर गिरजाघर के अलावा घरों में भी क्रिसमस ट्री को फूल, पत्ती, तारा, लाइट और सजावटी सामानों से सजावट की जाती है. घरों को लाइट से सजाया जाता है.

सजावटी सामान

इस खास अवसर पर बाजारों में भी रंग-बिरंगे फूल पत्तियां, झालरों के अलावा विभिन्न प्रकार के आकर्षक सजावटी सामान मौजूद हैं. जिसकी लोग खरीदारी कर रहे हैं.

खरीदारी

सिमडेगा के मार्केट में ईसाई समाज के लोग के अलावा अन्य धर्म के लोग भी सजावट की सामानों की जमकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story