Potato Peel: आलू के छिलके से करें घर का कोना कोना साफ, जानें तरीका
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 11, 2024
आलू के छिलके
आलू के छिलके को तो सभी बेकार समझ कर फेंक देते है, लेकिन यह पढ़ने के बाद आप फेंकना बंद कर देंगे.
किचन की सफाई
किचन में सिंक से लेकर नल पर जामी दाग आलू के छिलके साफ करने में मदद करता है.
बदबूदार जूते
अगर आपका जूता भी बदबू देता है तो आलू के छिलके उस जूते में रखकर रात भर छोड़ देने से आलू का छिलका जूते से बदबू सब सोख लेगा.
चमड़े के जूते को चमकाएं
आलू के छिलके किचन ही नहीं बल्कि चमड़े के जूते को भी चमका सकता है. आलू के छिलके के लेकर चमड़े के जूते पर रगड़ लें. छिलके को रगड़ने से जूतों को नेचुरल शाइन मिलेगी.
जंग भी छुड़ाएं
क्या आप को पता है कि लोहे के जंग भी आलू के छिलके से साफ किया जा सकता है. आलू के छिलके से उसे रगड़ा जाए तो लोहे के जंग छुट जाता है.
शीशा भी साफ
अगर शीशा काफी गंदा है तो आप आलू के छिलके की मदद से खिड़की के शीशे या अन्य कोई भी शीशा साफ कर सकते है.
चांदी की सफाई
चांदी की चीजें जैसे चांदी की गिलास या चांदी की कटोरी बालू के साथ आलू के छिलके से अगर साफ करते है तो वह साफ हो जाती है.