Cleaning Tips: पंखा होगा अब चुटकी में साफ, अपनाएं ये 7 तरीके

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 23, 2024

बिजली बंद करें

पंखा साफ करने से पहले यह जरूर जान ले की करें बिजली का कनेक्शन बंद है या नहीं.

धूल झाड़ना

एक सूखे कपड़े या डस्टर के माध्यम से पंखे के ब्लेड और मोटर की धूल साफ करें.

साबुन और पानी

गुनगुने पानी में थोड़ा सा साबुन मिलाकर एक कपड़े से पंखे के ब्लेड को पोंछें.

क्लीनिंग स्प्रे

बाजार में उपलब्ध पंखा साफ करने वाले क्लीनिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें.

वैक्यूम क्लीनर

पंखे की ब्लेड और मोटर के आस-पास जमी धूल को वैक्यूम क्लीनर से साफ करें.

टूथब्रश का उपयोग

छोटी जगहों में जमी गंदगी को साफ करने के लिए पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करें.

नमक और नींबू

गुनगुने पानी में नमक और नींबू का रस मिलाकर पंखे के ब्लेड साफ करें. इससे पंखे में चमक आती है.

सूखा कपड़ा

पंखा साफ करने के बाद एक सूखे कपड़े से पोंछ कर उसे पूरी तरह से सुखा लें.

रखें ध्यान

सफाई करते समय ध्यान रखें कि पंखे की ब्लेड को नुकसान न पहुंचे.

VIEW ALL

Read Next Story