Pet saaf karne ke Tarike: पेट साफ करने में हो रही है दिक्कत, आज ही अपनाएं ये 5 तरीके, तुरंत मिलेगा फायदा

Sep 11, 2023

हेल्दी और फिट रहने के लिए जितना ज़रूरी स्वस्थ खाना खाना है, उतना ही रोज़ पेट का साफ होना भी है.

अगर आपका पेट रोज़ आसानी से साफ हो जाता है, तो इसका मतलब आपकी डाइट अच्छी है और पाचन दुरुस्त है.

खराब पाचन सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याओं की जड़ बन जाता है. अगर आपका पेट रोज़ साफ नहीं होता है, तो यह 5 प्राकृतिक तरीके आपके काम आ सकते हैं.

पाचन को स्वस्थ रखने के लिए फाइबर बेहद ज़रूरी होता है, क्योंकि यह मल को मुलायम करने के साथ शरीर से बाहर निकालने की क्रिया को आसान भी बनाता है.

हर्बल चाय खराब स्वास्थ्य से लड़ने का काम करती है, खासतौर पर आंत की सेहत. इसका सेवन पेट को शांत करता है, गैस से राहत दिलाता है और पाचन क्रिया को आराम पहुंचाता है.

अगर आप डाइट में ओट्स, सेब, अदरक, हल्दी और हरी सब्ज़ियों को शामिल करते हैं, तो इससे आपको कोलोन को हेल्दी रखने में मदद मिलेगी.

खाने में दही, किमची, सावरक्रॉट, केफिर और अचार जैसे फर्मेंटेड फूड्स ज़रूर लें, जो माइक्रो-ऑर्गैनिज़्म से भरपूर होते हैं और आंत को साफ करने का काम करते हैं.

हम जो खाना खाते हैं पानी उसे नम करता है और उसे टूटने में मदद मिलती है. जिससे हमारे शरीर के लिए खाने से उन सभी आवश्यक पोषक तत्वों को अवशोषित करना आसान हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story