बेवफा औरतों का अड्डा बना बिहार का यह शहर, कुंवारे लड़कों से दोस्ती कर रही शादीशुदा महिलाएं!

K Raj Mishra
Sep 13, 2023

सोशल मीडिया के दौर में अजनबी भी दोस्त बन जाते हैं. फेसबुक-इंस्टाग्राम पर लोगों को प्यार हो जाता है.

आज के दौर में Tinder, Aisle और Bumble जैसे ऐप्स लड़के-लड़कियों को मिलाने का काम करते हैं.

Gleeden ऐप तो शादीशुदा लोगों के लिए ही बना है. इस ऐप के जरिये शादीशुदा मर्द या औरत अपने लिए दूसरा पार्टनर खोज सकते हैं.

Gleeden ऐप ऐसे लोग आते हैं जो अपने पति या पत्नी से खुश नहीं हैं. इसका इस्तेमाल भारत में भी जोर-शोर से हो रहा है.

अगर बात बन गई तो संबंध लंबे समय तक रहते हैं, नहीं तो ये एक FLING बनकर रह जाता है.

लड़के या लड़की के बीच छोटे अंतराल के लिए हुई दोस्ती या संबंध को आजकल की जेनेरेशन FLING कहती है.

ग्लीडेन ऐप की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 66 फीसदी यूजर्स दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से हैं.

कंपनी के हिसाब से उसके 34 फीसदी यूजर्स पटना, लखनऊ, भोपाल और हैदराबाद जैसे छोटे शहरों से हैं.

इसके यूजर्स में डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजर जैसे प्रोफाइल वाले लोग ज्यादा हैं. तो बड़ी संख्या में शादीशुदा घरेलू महिलाएं भी हैं.

77 फीसदी विवाहित महिलाओं ने पति से बोर होकर उनको धोखा देने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल किया है.

VIEW ALL

Read Next Story