Patna Bus Deluxe Service: पटना से इन शहरों के लिए चलती है डीलक्स बस सेवाएं, देखिए लिस्ट

Shailendra
Oct 03, 2024

Bus Deluxe Service

बिहार की राजधानी पटना से देश के कई शहरों के लिए डीलक्स बस सेवाएं चलती हैं.

Bus Deluxe Service

डीलक्स बस सेवा में पैसेंजर को बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं.

Bus Deluxe Service

डीलक्स बस में पैसेंजर को पर्सनल टीवी, स्नैक्स, तकिया और रीडिंग लाइट जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं.

Deluxe Bus Service

डीलक्स बस पूरी तरह से एसी होती हैं. इनमें आपको सफर करने में बहुत आराम मिलता है.

Patna to Ranchi

पटना से रांची तक कई सुविधाजनक बस सेवाएं प्रदान की जाती हैं. यहां से वापसी भी है.

Patna to Jamshedpur

पटना से जमशेदपुर के लिए भी डीलक्स बस सेवा है, जो वापसी भी आती है.

Patna to Kolkata

पटना से कोलकाता और सिलीगुड़ी के लिए भी लग्जरी बस सेवा है.

Patna to Nepal

बिहार की राजधानी से नेपाल के लिए भी डीलक्स बस सेवा प्रवाइड कराई जाती है.

Patna Bus Deluxe Service

इन सुविधाजनक बस सेवा में राउंड ट्रिप के लिए बस भी शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story