Dev Diwali 2023: देव दिवाली के दिन इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 26, 2023

Gifts

देव दिवाली के दिन किसी को भी उपहार में चमड़े की वस्तुएं नहीं देनी चाहिए

Gambling

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ दिन जुआ खेलने अच्छा नहीं माना जाता है, इसलिए इस दिन ऐसा करने से बचें.

Wine

इस दिन शराब पीनी और मांस मछली जैसी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए.

Diya

देव दिवाली की रात पूजा के घर में पूरी रात दिया जलता रहना चाहिए.

Dev Diwali Niyam

इस दिन अपनी वाणी में मधुरता रखें और बेवजह दूसरों पर क्रोध करने से बचें.

Use of Candles

देव दिवाली के दिन दिया जलाना काफी शुभ माना जाता है, लेकिन मोमबत्तियां का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

Laxmi Aarti

इस दिन लक्ष्मी जी की आरती गाते समय ताली बजाना अशुभ माना जाता है.

Niyam

साथ ही इस दिन घर में आतिशबाजी या फुलझड़ियां जलाने से बचना चाहिए.

Dev Diwali puja

इस पर्व पर अपना अधिकतर समय पूजा पाठ में व्यतीत करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story