Dhanteras 2023: धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये 5 सामान, वरना जीवन भर होगा पछतावा
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 04, 2023
वस्तु के अनुसार
वस्तु के अनुसार, पुरुषों को अपने घर इस दिन कई चीजें खरीद नहीं लानी चाहिए.
नया वस्तु
माना जाता है कि धनतेरस के दिन नया वस्तु खरीद कर घर लाना शुभ होता है.
वस्तु खरीदने की परंपरा
इस दिन कोई न कोई वस्तु खरीदने की परंपरा है. इस दिन हिंदू धर्म के लोग अपने घर समान खरीद कर लाते हैं.
धनतेरस का पर्व
धनतेरस का पर्व इस साल 10 नवंबर, 2023 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा.
कांच के बर्तन
कांच के बर्तन खरीदने की मनाही की गई है, क्योकि कांच का संबंध राहु से होता है. ऐसे में अगर आप धनतेरस पर कांच के बर्तन खरीदकर लाते हैं तो आप राहु ग्रह को घर में आने का न्योता दे रहे होते हैं.
प्लास्टिक
इस दिन प्लास्टिक से बनी कोई चीज नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा करना से घर में बरकत नहीं होती और मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं.
एल्यूमिनियम
एल्युमिनियम पर राहु का काफी प्रभाव होता है. एल्युमिनियम के सामान या बर्तन खरीदने भी धनतेरस पर वर्जित माना जाता हैं.
नुकीली या धारदार चीजें
इस दिन ऐसी चीजों की शॉपिंग सही नहीं मानी जाती. जैसे- चाकू, सुईं, पिन, कैंची या अन्य कोई भी धारदार चीज.
लोहे की चीज
धनतेरस के दिन लोहे की चीज खरीदने से बचना चाहिए. इसके पीछे की वजह ये है कि लोहा को शनि देव का प्रतीक माना जाता है.
नोट: यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है.