Diwali 2023: दिवाली के दिन औरतें भूलकर भी ऐसे न करें ये काम, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 13, 2023

नाराज

औरतें पति से बिलकुल भी नाराज न हो, क्योंकि उनकी नाराजगी का असर पूरे घर पर पड़ सकता है.

शराब का सेवन

शराब का सेवन महिलाओं को दिवाली के अवसर पर नहीं करना चाहिए. वैसे तो किसी को भी नहीं करना चाहिए.

नुकसान

औरतें गलती से भी अपने पैर से झाड़ू को न टच होने दें, नहीं हो नुकसान हो सकता है.

माता लक्ष्मी

माना जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है.

झाड़ू

साथ ही दिवाली के दिन औरतों को शाम के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए.

पोंछा

दिवाली के अवसर पर दिन में पोंछा नहीं लगाना चाहिए. हमेशा पोंछा सुबह के वक्त लगाना चाहिए.

सनातन धर्म

सनातन धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी का एक स्वरुप माना गया है.

नोट: ये सारी जानकारियां ज्योतिष और धर्म के पर आधारित है. इसे आप अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं. Zee News का इससे कोई देना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story