Diwali 2023: दिवाली में मिट्टी के कितने दीपक जलाना होता है शुभ?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 08, 2023

Dhanteras

धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो जाती है.

Laxmi Puja

इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की प्रदोष काल में विशेष रूप से पूजा आराधना की जाती है.

Festival of lights

दीपावली की रात पूरे घर को दीयों की रोशनी से सजाया जाता है और हर कोना जगमगाता रहता है.

Mitti ke diye

खासकर इस दिन मिट्टी के दीये जलाए जाते हैं. क्योंकि मिट्टी के दीपक को पंच तत्वों का प्रतीक माना जाता है.

Five elements

मिट्टी के दीपक बनाने में सभी पंच तत्वों यानी पृथ्वी, आकाश, वायु, जल और अग्नि का प्रयोग किया जाता है.

Deepak jalana

धार्मिक मान्यता के अनुसार धनतेरस में मुख्य द्वार से लेकर घर के कोनों तक 13 दीये जलाने चाहिए.

Negative energies stay away

13 दिये नकारात्मक ऊर्जाओं और बुरी चीजों के खिलाफ ढाल साबित होते हैं.

Diwali Puja Tips

इन सभी दीयों का अपना महत्व है. पहला दिया असमय मृत्यु से परिवार की रक्षा करता है.

Mitti ke deepak

इन 13 दीयों को घर के मंदिर, द्वार से लेकर हर कोने में रखा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story