महिलाओं को अक्सर देखा गया है कि वह रात में अंडरगारमेंट पहनकर सोती हैं. ऐसे में उन्हें नहीं पता होता कि इसका क्या फायदा और नुकसान हो सकता है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Apr 07, 2023

रात में पैंटी पहनकर आप सोती हैं तो आपके गुप्तांगों में खुजली हो सकती है. ऐसे में रात में अगर आप पैंटी निकालकर सोएं तो इन त्वचा की समस्याओं से बच पाएंगी.

गर्मी और उमस भरी रातों में पैंटी निकालकर सोना ही बेहतर माना जाता है नहीं तो गुप्तांगों से पसीने की बदबू आने लगती है.

अगर आपने काफी टाइट पैंटी पहनकर सोने की कोशिश रात में की तो आपके गुप्तांगो में संक्रमण होने का खतरा होता है.

रात में बिना पैंटी के सोने पर आपके राहत महसूस होगी, आपके शरीर को आराम मिलेगा. साथ ही इन सभी समस्याओं से निजात मिलेगा.

यह आपकी च्वाइस है कि आप कैसे सोएं लेकिन यह केवल सामान्य जानकारी के आधार पर दी गई सूचना है जिसको लेकर किसी तरह का दावा नहीं किया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story