कॉफी

कॉफी को फ्रिज में बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. इससे कॉफी कंडेन्स होकर जम जाती है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 14, 2023

टमाटर

फ्रिज का तापमान टमाटर की बाहरी परत को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए इसे फ्रिज में रखने से बचें.

खीरा

खीरे को फ्रिज में रखने से उसकी ऊपरी त्वचा खराब हो जाती है. इसलिए इसे फ्रिज में न रखें.

शहद

शहद प्राकृतिक रूप से प्रि़ज़र्व्ड फूड होता है. इसे अधिक गर्म या अधिक ठंडे तापमान में बिल्कुल न रखें.

लहसुन

लहसुन को फ्रिज में रखने से उसके लाभकारी गुण खत्म होने लगते हैं.

अंडा

अधिक तापमान में अंडे पर साल्मोनेला का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए अंडे को फ्रिज में रखना चाहिए.

डेयरी प्रोडक्ट

दूध, दही, पनीर, छेना आदि को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज में रखना एक अच्‍छा उपाय है.

बेकिंग सोडा

फ्रिज से आने वाली बदबू को कम करने के लिए आप उसमें बेकिंग सोडा रख सकते हैं.

ब्रेड

ब्रेड को फ्रिज में रखने से उसके लाभकारी गुण बने रहते हैं.

फल और सब्जियां

दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले फल और सब्जियों को ज्यादा समय तक सुरक्षित रखने के लिए उसे फ्रिज में रखना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story