पटना में कृष्ण के कौन से रिश्तेदार रहते थे?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 11, 2024

बिहार की राजधानी पटना में भगवान कृष्ण के एक रिश्तेदार रहते थे, क्या आप उनका नाम जानते हैं.

चलिए हम आपको बता देते हैं. दरअसल, महाभारत काल में बिहार को 'मगध' के नाम से जाना जाता था.

इसकी राजधानी 'पाटलिपुत्र' थी. मगध के राजा जरासंध का भगवान कृष्ण से गहरा रिश्ता था.

राजा जरासंध, कंस का ससुर था. इस नाते से वह भगवान कृष्ण का नाना लगता था.

हालांकि, कंस वध के कारण वह भगवान कृष्ण को अपना शत्रु मानता था.

जरासंध जन्म से ही अनोखा था. वह अलग-अलग मां से दो टुकड़ों में पैदा हुआ था और एक राक्षसी ने उसे जोड़ा था.

उसने 17 बार मथुरा पर हमला किया था और हर बार श्रीकृष्ण और बलराम ने उसे मार भगाया था.

भीम ने उसका वध किया था, लेकिन ये युद्ध भी बड़ा भयंकर चला था. भीम जितनी बार उसके टुकड़े करते, वह फिर से चिपक जाते थे.

इसके बाद श्रीकृष्ण ने दोनों टुकड़ों को विपरीत दिशा में फेंकने का इशारा किया, तब कहीं जाकर उसका वध हुआ था.

वर्तमान समय में जरासंध का महल खंडहर में बदल चुका है. अब यहां सिर्फ कुछ दिवारों के अलावा कुछ नहीं बचा है.

VIEW ALL

Read Next Story