Dussehra ke totke: दशहरा की रात कर लें बस ये एक उपाय, पैसों से भर जाएगी खाली झोली

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 24, 2023

Dussehra ke totke

अगर आप अपने जीवन में धन संबंधी सभी परेशानियों का हल पाना चाहते हैं, तो दशहरा की रात ये उपाय जरूर करें.

Laung ke totke

मां दुर्गा को लौंग अति प्रिय है. ऐसे में इससे जुड़े कुछ उपाय करने से मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

Laung ke upay

इस उपाय को करने के लिए दशहरा की रात पूजा की जगह पर शुद्ध होकर बैठ जाएं.

Clove and Lemon

फिर 1 नींबू को बीच से काटकर अलग कर लें और उसमें चार साबुत लौंग गाड़ दें.

Clove Remedy

इसके बाद नींबू को किसी एकांत जगह पर रखा दें. ध्यान रहे कि इस दौरान वहां कोई और मौजूद न हो.

Mahalakshmi beej mantra

उपाय करते समय महालक्ष्मी के बीज मंत्र “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नमः” का 21 बार जाप करना न भूलें.

Dhan Prapti Ke Upay

इससे आपकी धन संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाएगी और घर में पैसा टिकने लगेगा.

Nimbu-Mirchi ke totke

इसके अलावा दशहरे की रात यदि आप अपने घर के मुख्य द्वार पर नींबू मिर्ची टांगते हैं, तो नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं.

Positivity

साथ काम में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं और घर में सकारात्मकता का संचार होता है.

VIEW ALL

Read Next Story