सीतामढ़ी में नींबू की खेती कीजिए, नीतीश सरकार देगी एक लाख रुपए, ये रही डिटेल

Shailendra
Oct 03, 2024

सीतामढ़ी

बिहार के सीतामढ़ी जिले में बड़े स्तर पर नींबू की खेती होने वाली है.

नीतीश कुमार

नीतीश सरकार ने नींबू की खेती के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

खेती की योजना

सीतामढ़ी में 50 एकड़ में नींबू की खेती की योजना है.

खेती की ट्रेनिंग

नागपुर में सीतामढ़ी के किसानों ने नींबू की खेती की ट्रेनिंग ली है.

1 लाख रुपए

नींबू की खेती के लिए किसानों को नीतीश सरकार 1 लाख रुपए का अनुदान देगी.

प्रति एकड़

नींबू की खेती के लिए बिहार सरकार प्रति एकड़ 1 लाख रुपए देगी.

नगदी फसल

राज्य सरकार की इस सहायता से किसान नगदी फसल पर जोर दे रहे हैं.

बाजार की मांग

सीतामढ़ी के किसान अब बाजार की मांग के अनुसार नींबू की खेती करेंगे.

नींबू की खेती

किसान जमीरी, कागजी और बनारसी नींबू की खेती करेंगे.