पटना साहिब नहीं बिहार का ये है सबसे पहला रेलवे स्टेशन, 1861 ई. में हुआ था निर्माण

PUSHPENDER KUMAR
May 21, 2024

First Railway Station of Bihar

भारतीय रेलवे के इतिहास के अनुसार बिहार में पहला रेलवे स्टेशन 1861 में बना था. यही बिहार का पहला रेलवे स्टेशन था.

Bihar Railway Station

इस स्टेशन का निर्माण 1855 में शुरू हुआ और 1861 में यह बनकर तैयार हुआ.

Patna Sahib Railway Station

बिहार में सबसे पहले बना रेलवे स्टेशन बांकीपुर जंक्शन था, जिसे अब पटना साहिब के नाम से जाना जाता है.

Patna Sahib

बुजुर्गों के अनुसार इस स्टेशन का नाम पहले बेगमपुर था. बाद में इसे पटना सिटी कहा जाने लगा. सिखों के पवित्र स्थल होने के कारण इसका नाम पटना साहिब हो गया.

Patna Junction Railway Station

बिहार की राजधानी पटना का रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन है यह बिहार का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है.

Bihar Railway Station

हालांकि पटना में राजेंद्र नगर, दानापुर, पाटलिपुत्र और पटना साहिब रेलवे स्टेशन भी हैं, लेकिन पटना जंक्शन बिहार का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है.

First Train of Bihar

इतिहासकारों के अनुसार जब 16 अप्रैल 1853 को पहली ट्रेन शुरू हुई, तब माल ढुलाई के लिए पटना में भी ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना बनाई गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story