Friendship

अगर आपकी जिंदगी में अच्छे और सच्चे दोस्त हों तो वह आपको किसी भी मुसीबत से बाहर निकाल देते हैं.

Gangesh Thakur
Sep 17, 2023

Friendship

वहीं अगर आपके दोस्त झूठे, फरेब और मक्कार हों तो आपको वह मुसीबत में डालने की पूरी कोशिश करेंगे.

Friendship

अगर आपके दोस्त सच्चे नहीं होंगे तो आपकी मुसीबतें उनके साथ रहकर कम होने की बजाए बढ़ेंगी.

Friendship

ऐसे में आपको अपने अच्छे और सच्चे दोस्त की पहचान होना बेहद जरूरी है.

Friendship

फेक फ्रेंड्स आपके साथ सिर्फ नाम की दोस्ती करते हैं, जो केवल अपने लिए सोचते हैं. ऐसे दोस्त काम पड़ने पर आपको फोन करते हैं या मैसेज का जवाब देते हैं.

Friendship

आपकी कामयाबी से ईर्ष्या करनेवाले आपके सच्चे दोस्त नहीं हो सकते हैं. ऐसे दोस्त आपकी हर बात का नकारात्मक जवाब देते हैं.

Friendship

अपने को बिजी दिखाने वाले और आपको अकेला छोड़ देनेवाले दोस्त सच्चे दोस्त नहीं होते. ये सिर्फ अपने ही लाभ के लिए हमारे पास आते हैं.

Friendship

कोई केवल लेना चाहता है और उन्हें अपने साथियों के साथ सहयोग और समर्थन में कोई रुचि नहीं है, तो वो सच्चा दोस्त नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story