गंगा दशहरा

साल 2023 में गंगा दशहरा 30 मई को मनाया जाएगा.

शुभ संयोग

इस साल गंगा दशहरा के दिन रवि और सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है.

मां गंगा

गंगा को सनातन धर्म में मां का दर्जा दिया गया है.

गंगा स्नान

इस दिन गंगा स्नान का खास महत्व है, माना जाता है गंगा स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं.

गंगा पूजा

गंगा दशहरा के दिन पूरे विधि विधान से पूजा करना काफी फलदायी होता है.

पवित्र गंगा स्नान

गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा नदी या अपने आस-पास स्थित नदी में डुबकी लगानी चाहिए.

मंत्र

स्नान करते समय ऊँ नमः शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै नमः’ मंत्र का जाप करें.

पानी में गंगाजल मिलाएं

यदि आप नदी पर स्नान करने नहीं जा सकते तो अपने नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं.

मंत्र

स्नान के बाद ‘ऊँ नमः शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै स्वाहा’ मंत्र का जाप करते हुए हवन करें.

दान

गंगा दशहरा के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को कुछ न कुछ जरूर दान करें.

10 चीजों का दान

ध्यान रखें कि इस दिन जिन भी चीजों का दान करें, उनकी संख्या 10 होनी चाहिए.

पूजा सामग्री

साथ ही पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जैसे फूल और फलों की संख्या भी 10 रखें.

VIEW ALL

Read Next Story