Gangajal Ke Fayde: सकारात्मक ऊर्जा का पावरहाउस है गंगाजल, केवल घर में रखने से होते हैं ये फायदे
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 12, 2023
गंगाजल के छींटे
किसी की नजर लगने पर भी गंगाजल के छींटे मारकर उसके प्रभाव को कम किया जाता है.
डरावने सपने
अगर आपको रात में बुरे और डरावने सपने आते हैं तो सोते समय बिस्तर पर गंगाजल का छिड़काव कर सकते हैं.
तरक्की
अगर आप तरक्की और सफलता पाना चाहते हैं तो घर के पूजाघर में गंगाजल जरूर रखें.
पीतल की बोतल
गंगाजल को पीतल की बोतल में भरकर घर में उत्तर पूर्व दिशा में रखने से परिवार की कर्ज से जुड़ी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है.
बुद्धि विशारद
गंगाजल गंदे पानी के कीटाणुओं को मार देता है. इसमें बुद्धि विशारद और पाचन तंत्र को मजबूत करने की क्षमता होती है. हर शनिवार को गंगाजल मिला जल पीपल को चढ़ाएं. इससे शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है.
सोमवार को गंगाजल चढ़ाएं
भगवान भोले को सोमवार को गंगाजल चढ़ाएं. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सभी विकार हर लेते हैं.
गंगाजल की कुछ बूंदे
आदमी की जान जा रही हो तो गंगाजल की कुछ बूंदे मुंह में डालने से प्राण आसानी से निकल जाते हैं और उस व्यक्ति को मुक्ति मिल जाती है.
गंगाजल का छिड़काव
घर में रोजाना सुबह गंगाजल का छिड़काव करें, जिससे परिवार के सदस्यों के बीच क्लेश हमेशा के लिए खत्म हो सकता है.
पॉजिटिव एनर्जी
गंगाजल जिस घर में रखा रहता है, वहां पॉजिटिव एनर्जी फैलती है और घर में सुख समृद्धि आती है.
गंगाजल
गंगाजल की सबसे खास बात यह है कि यह वर्षों तक बोतल या गैलन में बंद रखने पर भी खराब नहीं होता.