बिहार में कब शुरू हुई थी Garib Rath Express, देखें एक नजर

PUSHPENDER KUMAR
May 18, 2024

Garib Rath Express

भारतीय रेलवे ने साल 2006 में सस्ती एसी ट्रेन 'गरीब रथ एक्सप्रेस – 12203' की शुरुआत की थी. इसे उस समय के रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने शुरू करवाया था.

Indian Railway

पहली 'गरीब रथ' एक्सप्रेस सहरसा, बिहार से अमृतसर, पंजाब के बीच चली थी. बाद में कई और रूटों पर भी गरीब रथ एक्सप्रेस शुरू की गई.

Garib Rath Express Time Table

इस ट्रेन के सभी कोच एसी थ्री-टियर होते हैं और इसका किराया अन्य ट्रेनों के 3AC कोचों से कम होता है. गरीब रथ के कोच में अन्य ट्रेनों के 3AC कोचों से ज्यादा बर्थ (78 से 81) होती हैं.

Gareeb Rath Train Facilities

गरीब रथ के 3A कोच में 18 लोअर बर्थ, 18 मिडिल बर्थ, 18 अप्पर बर्थ, 9 साइड लोअर, 9 साइड मिडिल और 9 साइड अप्पर बर्थ होती हैं. जिन डिब्बों में सोने की सुविधा होती है, उनका कोच कोड 'G' होता है. यानी, अगर कोई यात्री स्लीपर 3A क्लास में बर्थ बुक करता है, तो उसका कोच नंबर G-1, G-2 आदि होगा.

Garib Rath Train

गरीब रथ आमतौर पर कम स्टॉप वाली लंबी दूरी की ट्रेनें होती हैं. इनकी औसत गति लगभग 81 किमी/घंटा और अधिकतम गति 140 किमी/घंटा होती है.

Total 12 Bogies in Trains

गरीब रथ ट्रेनों में कुल 12 बोगियां होती हैं. इन्हें मेल ट्रेनों में बदलने की योजना के तहत कोचों की संख्या 12 से बढ़ाकर 16 की जा सकती है. इन 16 डिब्बों में थर्ड एसी, सेकंड एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे.

Garib Rath Express Ticket Price

गरीब रथ ट्रेन के थर्ड एसी कोच का किराया सामान्य थर्ड एसी के मुकाबले लगभग 40% सस्ता होता है. इसका किराया सस्ता इसलिए है क्योंकि इसमें न खाना मिलता है और न ही बिस्तर. अगर यात्री को खाना और बेड रोल चाहिए, तो उसे अलग से पेमेंट करना होता है. एक बेड रोल के लिए 25 रुपये देने होते हैं, जिसमें एक तकिया, एक कंबल और दो चादर मिलती हैं। गरीब रथ ट्रेन में कम खर्च और सरल सुविधाओं के कारण इसका किराया सस्ता होता है.

Garib Rath Express Route

गरीब रथ एक्सप्रेस सहरसा जंक्‍शन से चलकर सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन, खगड़िया जंक्‍शन, बेगूसराय रेलवे स्टेशन, बरौनी जंक्शन, दलसिंह सराय रेलवे स्टेशन, समस्तीपुर जंक्‍शन, मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, छपरा जंक्‍शन, सीवान जंक्शन, देवरिया सदर रेलवे स्टेशन, गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन, लखनऊ चारबाग़ (उत्तर रेलवे) रेलवे स्टेशन, हरदोई रेलवे स्टेशन, बरेली रेलवे स्टेशन, मुरादाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन, हापुड़ रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन रेलवे स्टेशन, जलंधर शहर जंक्शन रेलवे स्टेशन, ब्यास रेलवे स्टेशन से होती हुई अमृतसर जंक्शन तक जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story