28000 करोड़ की लागत से बनेगा गया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नोएडा को देगा कड़ी टक्कर

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jan 06, 2025

28000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

जानकारी के अनुसार गया के डोभी क्षेत्र में एक विशाल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. यह परियोजना 28000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी.

1600 एकड़ भूमि का उपयोग

इस कॉरिडोर के लिए 1600 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी. भूमि अधिग्रहण और प्रोजेक्ट की योजना पर तेजी से काम हो रहा है.

10 राज्यों को जोड़ेगा यह कॉरिडोर

इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से देश के 10 राज्यों को जोड़ा जाएगा. इससे न केवल बिहार बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगों को भी लाभ मिलेगा.

10 लाख से 30 लाख रोजगार के अवसर

इस परियोजना से 10 लाख से 30 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. यह बिहार के युवाओं के लिए बड़ा अवसर साबित होगा.

टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण

गया जिले के खिजरसराय में टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण भी इस योजना का हिस्सा है. इसके लिए 15 से 20 एकड़ भूमि चिन्हित की जा रही है.

विकास की नई राह पर विष्णु पद और महाबोधि कॉरिडोर

गया जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विष्णु पद कॉरिडोर और महाबोधि कॉरिडोर की भी योजनाएं बनाई गई हैं.

नोएडा को देगा टक्कर

सांसद जीतन राम मांझी का दावा है कि अगले 10 वर्षों में गया, विकास और रोजगार के मामले में नोएडा जैसे शहरों को टक्कर देगा.

बिहार का बनेगा औद्योगिक केंद्र

गया जिला बिहार का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है. यह राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

दूसरे राज्यों से आएंगे कामगार

सांसद ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद गया जिले में दूसरे राज्यों के लोग काम करने आएंगे.

स्थानीय युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

गया जिले के युवाओं को अब रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यह प्रोजेक्ट उनके लिए अपने घर के पास ही रोजगार पाने का सुनहरा मौका होगा.

VIEW ALL

Read Next Story