दुनिया में ऐसे बहुत से मंदिर है जो अपनी किसी न किसी विशेष बात से जाने जाते है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 11, 2023

भारत के मंदिर दिव्य शक्ति और चमत्कारों से भरपूर है, और आज तक वैज्ञानिक भी इन चमत्कारों का पता नही लगा पायें.

आपने ज्यादातर मंदिरों में पत्थर की मूर्तियां देखी होगी, लेकिन अगर आपसे बोला जाए की पत्थर की यह मूर्तियां बोलती भी है.

भारत का एक ऐसा मंदिर है, जहां पत्थर की यह मूर्तियां बोलती भी है.

बिहार के बक्सर में ऐसा ही राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर स्थित है.

बिहार के इस मंदिर में प्रवेश करते ही भक्तों को देवी की शक्तियों का आभास होने लगता है.

करीब 400 साल पुराने इस मंदिर का निर्माण प्रसिद्ध तांत्रिक भवानी मिश्र ने किया था.

तांत्रिकों की इस मंदिर के प्रति गहरी आस्था है इसलिए देर रात तक साधक मंदिर में साधना में करते रहते हैं.

इस मंदिर में काली, त्रिपुर भैरवी, धुमावती, तारा, छिन्न मस्ता, षोडसी, मातंगड़ी, कमला, उग्र तारा, भुवनेश्वरी

गावं वालों का कहना है कि, रात में जब चारों ओर शांति रहती है, तब यहां किसी के बोलने की आवाजें सुनाई देती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story