सोना हो गया इतना महंगा, रेट सुनकर निकल जाएगा पसीना!

K Raj Mishra
Nov 30, 2024

सोना-चांदी की कीमतें आज (शनिवार, 30 नवंबर) को एक बार फिर से बदल गई हैं.

अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां रेट जरूर चेक कर लें.

22 कैरेट सोना आज 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. कल शाम इसका भाव 72,700 रुपये था.

वहीं, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 77,070 रुपये में बिक रहा है. कल शाम से 730 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

99.9 शुद्धता वाली चांदी का भाव एक लाख रुपये प्रति किलो हो गया है. रात भर में 2 हजार रुपये बढ़ गए.

इन दामों में जीएसटी और मेकिंग जार्च नहीं जुड़ा है, ये अलग से देने पड़ेंगे.

बता दें सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें.

BIS हॉलमार्क का निर्धारण करती है. इससे सोने की शुद्धता की गारंटी मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story