Goli Ki Raftar: AK-47 की गोली की स्पीड कितनी होती है? एक बार में भर सकते हैं 30 गोलियां

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 06, 2023

Semi Automatic

Semi Automatic में एक बार ट्रिगर दबाने से सिर्फ एक गोली ही निकलती है.

Automatic

Automatic मोड़ में एक बार टिगर दबाने से गोलियां चलती रहतीं हैं.

AK47

AK47 में Automatic और Semi Automatic दोनों तरह से काम कर सकती है.

6 गोली

इस बंदूक से एक सेकंड में 6 गोली निकलती हैं. इसका मतलब एक मिनट में करीब 600 राउंड फायर.

रफ्तार

इस बदूंक की नली से गोली छूटने की रफ्तार 710 मीटर प्रति सेकंड होती है.

30 गोलियां

एके 47 (AK-47) राइफल में एक बार में 30 गोलियां भर सकते हैं.

आविष्कार

एके 47 (AK-47) का आविष्कार Mikhail Kalashnikov ने किया था.

1947

एके 47 (AK-47) राइफल 1947 में बनी थी.

Automatic Kalashnikov-47

एके 47 (AK-47) का पूरा नाम Automatic Kalashnikov-47 है.

VIEW ALL

Read Next Story