Hair Care Tips: महंगे शैंपू कंडीशनर छोड़ बालों में लगाएं ये 1 देसी चीज, मिलेंगे कई चमत्कारी फायदे

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 12, 2023

Ghee Benefits

अक्सर लोग अच्छी सेहत के लिए घी का सेवन करने की सलाह देते हैं, लेकिन बालों को लिए भी यह काफी फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं....

Antioxidant Properties

घी में विटामिन-ए, ई और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है, जो स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखने के लिए पोषण व नमी प्रदान करता है.

Rid of Dandruff

डैंड्रफ की समस्या से निजात पाने के लिए घी का उपयोग करना लाभकारी माना जाता है, क्योंकि यह मालासेजिया फुरफुर फंगस दूर करता है .

Strong Hair

घी में मौजूद विटामिन-ई केराटिन को बढ़ावा देता है, जो बालों को मजबूत बनाने में लाभकारी साबित होता है.

Healthy Hair

घी लगाने से बालों में नमी बनी रहती है, जिससे बाल उलझते और टूटते कम है.

Rid of Scalp Infection

इसमें मौजूद कई कंपाउंड एंटी-माइक्रोबियल गुण बैक्टीरिया और फंगस से लड़ने में मददगार साबित होता है.

For Long Hair

लंबे बालों के लिए विटामिन-ए व ई को काफी अच्छा माना जाता है जो घी में भरपूर मात्रा में मौजूद होता है.

Free From Gray Hair

बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाने के लिए भी घी को बेहद फायदेमंद माना जाता है.

Rid of Split Ends

बालों में घी लगाने से दो मुंहे बालों की समस्या को कम किया सकता है. साथ ही बाल चमकदार भी होते है.

VIEW ALL

Read Next Story