फादर्स डे 2023

दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना...जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 18, 2023

सच्चे देस्त

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया...जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया.

सेल्फलेस हीरो

बिना कहे, वह हर बात जान जाते हैं...वह पिता हैं, मेरी हर बात मान जाते हैं.

बेस्ट फादर

हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं..पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं.

मेरी पहचान

मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता...मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता.

हीरो

अपने कंधो पर बैठा कर वो मुझे दुनिया की सैर कराते थे, जहाँ भी जाते मेरे लिए ढेर सारे तोहफे लाते थे.

पापा की नाज

मेरे हर जन्मदिन पर वो मुझे साथ मंदिर ले जाते थे...मेरे हर रिजल्ट का बखान पूरी दुनिया में कर जाते थे.

सुपर हीरो

कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया, एक पापा की बदौलत मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया.

फरिश्ता

मुझे छाँव में रखा,खुद जलते रहे धूप में...मैंने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में

प्यारे पापा

ख्वाइशें तो पापा पूरी किया करते थे...अपनी सैलरी से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story