Hartalika Teej: पहली बार हरतालिका तीज करने जा रही हैं तो जान लें ये 10 नियम, जानें क्या करें और क्या न करें

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 13, 2023

पूरे परिवार की भागीदारी

सनातन धर्म में हरतालिका तीज का बहुत महत्व है. इस दिन पूजा के समय पड़ोस की महिलाओं के अलावा परिवारजनों की मौजूदगी भी जरूरी होती है.

पारंपरिक गीत गाएं

आम तौर पर हरतालिका तीज पर आसपास की महिलाएं एकत्र होकर पारंपरिक गीत गाकर पूजा करती हैं.

उपवास का पालन

हरतालिका तीज पर आम तौर पर निर्जला व्रत रखने का विधान है, जिसका पालन करना जरूरी है.

माता पार्वती की पूजा

व्रत की पूजा के दौरान माता पार्वती की मूर्ति या फोटो सामने रखें और उन्हें फूल, दीपक, और प्रसाद चढ़ाएं.

मंदिर में पूजा करें

हरतालिका तीज पर उपवास रखने के बाद मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन करें और आशीर्वाद लें.

पारम्परिक पोषाक

हरतालिका तीज पर फैशनदार पाश्चात्य कपड़ों के बजाय पारंपरिक साड़ी या पोषाक ही पहनें.

स्वच्छता पर फोकस

हरतालिका तीज करने वाले को स्वच्छता पर फोकस रखना चाहिए. स्नान के बाद शुद्ध कपड़े पहनने चाहिए.

पूजा स्थल को सजाएं

घर में साफ-सफाई रखें और पूजा स्थल तैयार करने में ध्यान दें.

VIEW ALL

Read Next Story