Bihar Hill Station: आप भी है बिहार से फिर भी नहीं सुना होगा इन हिल स्टेशनों का नाम, नजारा ऐसा मन मोह लें
Kajol Gupta
Jan 03, 2025
हिल स्टेशन
जैसे ही कहीं घूमने का मन करता है तो सबसे पहले लोग हिल स्टेशन के बारे में सर्च करते है.
पहाड़ों का मजा
इसके लिए पहाड़ों पर जाने का मन बनाते है. इस लिस्ट में बिहार के लोग भी शामिल है.
बिहार में ही हिल स्टेशन
वहीं बिहार के कुछ लोग खुद ये भी नहीं जानते है कि उनके प्रदेश में ही एक से एक जबरदस्त हिल स्टेशन है.
यादगार पल
जहां वे अपनी फैमिली, दोस्त या फिर पार्टनर के साथ जा सकते है और यादगार पल बना सकते है.
जबरदस्त हिल स्टेशन
आज हम आपके लिए जबरदस्त हिल स्टेशन लेकर आए है. जहां का नजारा आप देखते ही रह जाएंगे.
गुरपा पहाड़
आप अपने पार्टनर के साथ वीकेंड पर गया के गुरपा पहाड़ पर जा सकते है. यहां का नजारा आपका दिल जीत लेगा और आप काफी खूबसूरत पल एक साथ बिता सकते है.
ब्रह्म जुनी पहाड़ी
गया में ही स्थित ब्रह्म जुनी पहाड़ी कई कई ऐतिहासिक गुफाओं से गिरी हुई है. ठंड के मौसम में यहां की सुंदरता आपको मनमोहक कर देगी.
प्राग्बोधि पहाड़ी
बिहार के धुंगेश्वर में स्थित प्राग्बोधि पहाड़ी पर आप अपने पार्टनर या फैमिली के साथ जा सकते है. यहां से आपके मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा और बहुत सारी फोटो क्लिक कर सकते है.
प्रेतशिला पहाड़
गया में स्थित प्रेतशिला पहाड़ पर आप वीकेंड पर जाने का प्लान बना सकते है. यहां से आपको ब्रह्म कुंड और गया शहर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा.